28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीस पोस्टर प्रतियोगिता में रौशनी अव्वल

मुख्यालय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को लायंस क्लब द्वारा विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जमुई. मुख्यालय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को लायंस क्लब द्वारा विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्रा शामिल हुये. प्रतियोगिता में रौशनी कुमारी ने प्रथम, एंजेलिका कश्यप द्वितीय तथा गुड़िया साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लायंस क्लब के पदाधिकारी तथा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित पीस पोस्टर चेयर पर्सन लायन खुशबू कुमारी, जिला सचिव विजय सर्राफ ने संबोधित किया. उपाध्यक्ष सह विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि यह विश्व व्यापी स्वयंसेवी संस्था है. समाज का कल्याण करना इसका मुख्य लक्ष्य है. जिला 322ई के रीजन चेयर पर्सन लायन श्रीकांत केशरी ने जमुई जिला में संस्था की गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की और पाठशाला परिवार को इससे अवगत कराया. मौके पर लायन क्लब अध्यक्ष नवीन कुमार , उपाध्यक्ष शीर्षक कुमार , कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार , प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, अमृता सिन्हा , प्रेमलता समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका और स्कूली बच्चे मौजूद थे. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, योगा, ताइक्वांडो सहित अन्य खेल में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेलकूद प्रतियोगिता में सफल छात्र- छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें