दीपक जलाने से वातावरण में आती है सकारात्मकता
संस्कार गोष्ठी व भव्य दीप यज्ञ का आयोजन
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला पंचायत के बाल संस्कारशाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में रविवार को आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार ने संस्कार गोष्ठी व भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया. इसका शुभारंभ गिरिडीह, झारखंड गायत्री परिवार के बलराम विश्वकर्मा व आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि कोई भी अवसर हमारे लिए परिवर्तन का क्षण हो सकता है .न्यूटन, वरदराज इत्यादि की तरह से हम भी बदल सकते हैं. हमारा मन जीवन के उद्भव व पतन का केंद्र है. यह मन जिधर रहता है, जिधर इच्छा करता है, उधर ही उसकी एक दुनिया बनकर स्थापित हो जाती है. गायत्री परिवार मन बदलने के मिशन के रूप में कार्य कर रही है. गायत्री परिवार का कार्यक्रम कई जेलों में भी हुआ है, जिससे कैदियों के विचार बदलते देखे गये हैं. महात्मा बुद्ध के अप्प दीपो भव का विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. दीपक की जलती लौ व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देती है. इससे हमें अपने जीवन का अंधकार मिटाने की भी सीख मिलती है. बलराम विश्वकर्मा ने कहा कि दीपक जलाने से वातावरण में सकारात्मकता आती है. दीपक का प्रकाश जितनी जगह पर जाता है, वहां से नकारात्मकता दूर हो जाती है. मौके पर बाल संस्कार शाला संचालक मनीष कुमार, शिक्षक नरेश यादव, व्यवस्थापक नीतीश कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार,, बालमुकुंद कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार, बिट्टू कुमार, मनीष वर्णवाल, सचिन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है