सड़क किनारे झुका बीजली का पोल
गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग स्थित एक आवास के समीप सड़क किनारे जेसीबी की चोट से बिजली का पोल झुक गया.
गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग स्थित एक आवास के समीप सड़क किनारे जेसीबी की चोट से बिजली का पोल झुक गया. विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा कई बार विभागीय कर्मियों की इस समस्या को लेकर सूचना दी गयी. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देने से स्थानीय लोग हादसे को लेकर चिंतित हैं. समस्या को लेकर ग्रामीण संतोष मिश्र , राम जी रावत, रंजन कुमार आदि कई ग्रामीणों ने कहा है कि पोल कभी भी गिर सकता है. इससे दुर्घटना की संभावना यहां बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है