जनसाधारण एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने शराब की बरामद
छानबीन में जुटी रेल पुलिस
झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने जनसाधारण एक्सप्रेस की साधारण बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब माफियाओं द्वारा शराब लायी जा रही है. जैसे ही ट्रेन झाझा प्लेटफार्म पर आकर रुकी. हमारे पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने छापेमारी करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने तीन थैला बरामद किया. उक्त थैले के बारे में पूछताछ करने पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें विदेशी शराब मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि किंगफिशर बियर लिखा हुआ 500 एमएल का 36 केन, ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक लिखा हुआ 180एमएल का 54 पीस, ऑफिसर चॉइस स्कीम लिखी हुई 500 एमएल की 9 बोतल, मैजिक कमेंट्स वोडका लिखी हुई 750 एमएल की 15 बोतल, इंपिरियल ब्लू व्हिस्की लिखी हुई 750 एमएल की 20 बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की लिखी हुई 750 एमएल की 4 बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की लिखी हुई 750 एमएल की 4 बोतल, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की लिखी हुई 750 एमएल की 6 बोतल मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 71. 22 लीटर विदेशी शराब लावारिस हालत में मिली. उन्होंने बताया कि बरामद शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है