जिला प्रशासन लिखे स्कॉर्पियो से शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
चकाई चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सफलता
जमुई. उत्पाद विभाग ने सोमवार को जिला प्रशासन लिखे स्कॉर्पियो से शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराने को लेकर पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है. शराबी और शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान, वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में चकाई चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान जिला प्रशासन लिखे स्कॉर्पियो से उत्पाद पुलिस ने 31.875 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिले के बरबट्टा देवाय पट्टी गांव निवासी विजय कुमार है. उन्होंने बताया कि उत्पाद इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण के नेतृत्व में चकाई चेकपोस्ट पर शराब के विरुद्ध वाहन जांच के दौरान जिला प्रशासन लिखे एक स्कॉर्पियो की तालाशी ली गयी तो वाहन में बने तहखाना से 31. 875 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब झारखंड से समस्तीपुर ले जायी जा रही थी. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. जिला प्रशासन लिखे स्कॉर्पियो की भी जांच की जा रही है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है