11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो से शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर सतीघाट के समीप मंगलवार को पुलिस ने टेंपो की सीट के नीचे छुपा कर ले जायी जा रही शराब व बियर को बरामद किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि टेलवा बाजार से टेंपो में शराब लादकर झाझा की ओर ले जायी जा रही है. तभी पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी, नंदन कुमार व अन्य पुलिस जवानों को छापेमारी के लिए उक्त मार्ग पर भेजा गया. सतीघाट के समीप पुलिस ने देखा कि एक टेंपो तेजी से आ ररहा है. जब रुकने का इशारा किया, तो टेंपो चालक तेजी से वाहन भगाने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ व जांच में टेंपो के आगे की सीट के नीचे से कार्टून में छुपा कर रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान गिधको गांव निवासी दिलीप वर्मा के रूप में हुई है. उसके पास से 48 कैन बियर और 57 बोतल शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार शराब तस्कर दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसने टेलवा बाजार से एक व्यक्ति के यहां से शराब उठाया था. शराब को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जीनहरा गांव निवासी एक घर में पहुंचना था. तस्कर ने बताया कि शराब पहुंचाने के एवज में तीन हजार रुपया मिलता था. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब और गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. शराब से लदे टेंपो को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें