Jamui News : सियालदह- बलिया एक्सप्रेस से शराब बरामद
बरामद शराब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
झाझा
. राजकीय रेल पुलिस ने बीते मंगलवार को सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के साधारण बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन से शराब माफियाओं द्वारा शराब ढोयी जा रही है. जैसे ही वह ट्रेन झाझा प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आकर लगी, तभी हमारे पुलिस पदाधिकारी व अन्य जवानों ने छापेमारी शुरू की. ट्रेन की सामान्य बोगी से पांच थैला बरामद किया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें किंगफिशर प्रीमियम लार्जर बियर 500 एमएल का 235 पीस कैन बियर, केक बियर लिखा हुआ 500 एमएल का 35 कैन बीयर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रेल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं पर्व : थानाध्यक्ष
चकाई.
थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पर्व में लोगों को बीच यह पैगाम दें कि हम एक है. थानाध्यक्षने कहा कि हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि हर त्योहार आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि आप सब एक साथ मिलकर त्योहार मनाएं. कहीं भी अगर पुलिस की आवश्यकता होगी तो हमें अवश्य सूचित करें. वैसे भी बकरीद के दिन पुलिस क्षेत्र में गश्त पर रहेगी. किसी तरह की किसी अफवाह पर ध्यान ना दें. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की पूरी व्यवस्था रहेगी, ताकि कोई समस्या ना हो. मौके पर कन्हैया लाल गुप्ता, शालीग्राम पांडेय, कारू राय, धर्मवीर आनंद, प्रह्लाद रावत, मो सिकंदर, मो आलमगीर, मो उस्मान, कृष्णा गुप्ता, अमित दुबे, कृष्णा गुप्ता, पवन तांती, नकुल यादव, राजेश पासवान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है