टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस से पुलिस ने बरामद की शराब
100 कैन बियर बरामद
झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के बोगी संख्या डी-1 के शौचालय के गेट के समीप से लावारिस हालत में शराब बरामद की. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब माफियाओं द्वारा शराब ढोयी जा रही है. जैसे ही वह ट्रेन झाझा प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी, हमारे पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोगों ने छापेमारी शुरू की. उक्त बोगी के शौचालय के गेट के पास से एक गुलाबी रंग का व एक उजला प्लास्टिक बोरा लावारिस हालत में मिला. अन्य रेलवे यात्रियों से उक्त लावारिस बोरे के बारे में पूछताछ की, पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर 500 एमएल का 50 पीस कैन तथा उजाला रंग का प्लास्टिक के बोरे के अंदर से 50 पीस केन (प्रत्येक 500 एमएल) 100 पीस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब पश्चिम बंगाल निर्मित है. बरामद शराब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.