मधुमक्खी के बॉक्स में छुपा कर ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने पकड़ा
शराब कारोबार के लिए शराब तस्कर अलग-अलग जुगाड़ लगाते रहते हैं. कभी खीरे के बीच छुपा कर शराब ले जाई जाती है तो कभी मुड़ी के बीच शराब तस्कर शराब ले जाने का प्रयास करते हैं.
जमुई. शराब कारोबार के लिए शराब तस्कर अलग-अलग जुगाड़ लगाते रहते हैं. कभी खीरे के बीच छुपा कर शराब ले जाई जाती है तो कभी मुड़ी के बीच शराब तस्कर शराब ले जाने का प्रयास करते हैं. अभी हाल ही में मुर्गियों के दाने के बीच शराब तस्कर शराब छुपा कर ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया था. वहीं अब एक और नई घटना सामने आई है. जब मधुमक्खी के बीच शराब छुपा कर ले जा रहे शराब के खेप को उत्पाद पुलिस ने पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले डुमरी चेकपोस्ट के पास जांच शुरू की गई. इस दौरान जब हमने मधुमक्खी ले जा रहे एक पिकअप वाहन की जांच की, तब उसमें से करीब 65 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसमें 585 लीटर शराब पुलिस की उत्पाद पुलिस की टीम ने जप्त किया है. जिसका बाजार मूल्य 6 लाख से अधिक है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शराब की खेप गिरिडीह से लेकर आ रहा था और उसे बिहार के हाजीपुर ले जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अक्सर शराब तस्कर विभिन्न चीजों के बीच शराब ले जाने का प्रयास करते हैं, इसलिए उन्होंने मधुमक्खियां को चुना है. वहीं उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है