जमुई.
विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पीएमईजीपी, पीएमएफएमई व पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति व भुगतान कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में पीएमईजीपी योजना अंतर्गत कुल 09 लाभुकों का ऋण स्वीकृत व 02 लाभुकों का ऋण का भुगतान किया गया. इसी तरह पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कुल 03 लाभुकों का ऋण स्वीकृत तथा 03 लाभुकों का ऋण का भुगतान किया गया. पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 04 लाभुकों का ऋण स्वीकृत किया गया. कैंप में उपस्थित लाभुकों को मौके पर ही बैंकिंग उपसमाहर्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से ऋण स्वीकृत पत्र व सांकेतिक चेक सौंपा गया. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मितेश कुमार शांडिल्य द्वारा सभी बैंकों से अगली बैठक तक लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एलडीएम के अलावा सभी बैंकों के कोऑर्डिनेटर व लाभुक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है