लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों को दें गति
आठ मुख्य एजेंडा पर पदाधिकारी ने दिया कर्मियों को निर्देश
चकाई. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा को लेकर किसान भवन में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक बीडीओ दुर्गा शंकर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में मुखिया, पंचायत सचिव एवं विभिन्न पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. बैठक में डब्ल्यूपीओ का निर्माण, यूजर चार्ज का संग्रहण ,आइएचएल का निर्माण, सामग्री क्रय, सोखता आउटलेट जॉइंट चेंबर का निर्माण, रिट्रोफिटिंग ,स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी का चयन एवं अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. बीडीओ ने स्वच्छता पर जोर देते हुए जिन घरों में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ. वहां शौचालय निर्माण करने पर जोर दिया. इसके साथ ही सभी घर से कचरा संग्रहण के लिए प्रत्येक घर से 30 रुपये यूजर चार्ज लेने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश कर्मियों को दिया. इसके साथ ही अधूरे पड़े डब्ल्यूपीओ निर्माण व जहां अब तक इसका निर्माण नहीं हो पाया वहां पर जमीन चिह्नित कर निर्माण करने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को पंचायत और गांव में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है. इस अवसर पर बीपीआरओ संजय कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार, मुखिया ओमप्रकाश पासवान, राजेश पासवान, सुभाष मुर्मू, कारू राय, पंचायत सचिव धीरज कुमार, विकास कुमार, शंकर कुमार, अंबेडकर गुप्ता, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष बरनवाल, सहदेव पासवान, अशोक हरिजन, कुलदीप रजक, चंदन बरनवाल, विष्णु दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है