20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल कोर्ट परिसर में लगेगी लोक अदालत, नौ बेंच करेंगे मामलों का निष्पादन

आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जायेगा.

जमुई. आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जायेगा. लोक अदालत का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह करेंगे. इसके तत्पश्चात लोक अदालत की कार्यवाही शुरू की जायेगी. जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चिह्नित वादों के सुगमता पूर्वक निष्पादन को लेकर नौ बेंच का गठन किया गया है. बेंच संख्या एक पर एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद के साथ अधिवक्ता साधना कुमारी रहेंगी. इस बेंच के माध्यम से पारिवारिक विवाद, श्रम विभाग, नाप तोल विभाग, टेलीफोन विभाग, विद्युत विभाग के मामले की सुनवाई की जायेगी. बेंच संख्या दो में एडीजे थ्री पवन कुमार के साथ अधिवक्ता सुमन कुमारी रहेंगी. इस बेंच के माध्यम से दुर्घटना बीमा विवाद, समस्त बैंक के लोन मामले, स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक को छोड़कर मामले रखा गया है. बेंच संख्या संख्या तीन में एसडीजेएम सत्यम अपने कोर्ट के मामले के अतिरिक्त सीजीएम, एसीजेएम प्रथम, द्वितीय के मामले के साथ-साथ विद्युत विभाग सिकंदरा डिवीजन के मामले को देखेंगे, अधिवक्ता आलोक कुमार उनका साथ देंगे.

पक्षकारों के सहयोग के लिए की गयी है हेल्प डेस्क की व्यवस्था

बेंच संख्या चार में मुंशीफ अनुभव रंजन के द्वारा खनन विभाग के समस्त मामले को देखेंगे. अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह उनका साथ देंगे. बेंच संख्या पांच में जेएम प्रथम श्रेणी नेहा त्रिपाठी वन विभाग के समस्त मामले का निष्पादन को देखेंगे. अधिवक्ता यशवर्धन उनका साथ देंगे. बेंच संख्या छह में जेएम प्रथम श्रेणी भाविका सिन्हा अपने कोर्ट के अतिरिक्त नाजिया खान की कोर्ट के मामले को भी देखेंगे. अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडेय उनका साथ देंगे. बेंच संख्या सात में जेएम फर्स्ट क्लास मृणाल आर्यन अपने कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लोन मामले का निष्पादन करेंगे.अधिवक्ता शिवदास पंडित उनके साथ देंगे. बेंच संख्या आठ में जेएम प्रथम श्रेणी अनिमेष रंजन अपने कोर्ट के मामलों के अतिरिक्त राजकमल कोर्ट के मामले भी देखेंगे. अधिवक्ता प्रकाश यादव उनका सहयोग करेंगे. बेंच संख्या नौ में जेएम प्रथम श्रेणी एहसान रशीद अपने कोर्ट के मामले या अतिरिक्त एसबीआई बैंक के लोन मामले का निष्पादन करेंगे. अधिवक्ता शंभू कुमार उनका साथ देंगे. प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया की पक्षकारों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है जो उनका सहयोग करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोक अदालत में सुगमता से अपने-अपने लंबित वादों का निष्पादन करें और चिंता मुक्त हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें