23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 दिसंबर को लगेगी लोक अदालत, निबटाये जायेंगे मामले

विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए डालसा सचिव राकेश रंजन ने बताया कि रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया.

जमुई. विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए डालसा सचिव राकेश रंजन ने बताया कि रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान सदर प्रखंड के नीमारंग मुहल्ला में, खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव में, झाझा प्रखंड के चांय गांव में, बरहट प्रखंड के लखैय व नासरीचक गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. मौके पर पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक सेवक की उपस्थिति में सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया. इसके उपरांत नालसा की विभिन्न योजनाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दिया गया. जिसमें शिक्षा का अधिकार, महिलाओं से संबंधित अधिकार, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम इत्यादि के विषय में लोगों को जानकारी दी गयी और इससे लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं उन्हें निशुल्क विधिक सेवा का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया. जानकारी दी गयी कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में आयोजित की जायेगी. इसके माध्यम से सुलहनीय मामले का निष्पादन नि:शुल्क किया जाता है सभी लोग लोक अदालत से लाभ उठावें. मौके पर पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद, पारा विधिक सेवक स्मिता कुमारी, पैनल अधिवक्ता प्रसादी साह, पारा विधिक सेवक बमशंकर शाह, पैनल अधिवक्ता परमानंद यादव, पराविधिक सेवक अविनाश कुमार पांडेय, पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, पारा विधिक सेवक विजय कुमार, पारा विधिक सेवक गुड़िया कुमारी, पैनल अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें