Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी पर भड़के सहनी, कहा- बीजेपी बड़े अमीर उद्योगपतियों की पार्टी

वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को जमुई में महागठबंधन की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

By RajeshKumar Ojha | April 11, 2024 6:01 PM

Lok Sabha Election 2024 विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी गुरूवार को जमुई और मुंगेर में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों, पिछड़ों की नहीं बल्कि अमीर और उद्योगपतियों की सरकार है.

सहनी ने लोगों से राजद का प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज बिहार और देश संकट का दौर से गुजर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है और कहा जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है.

2014 की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तब लोगों को गुमराह कर आ गए लेकिन अब बिहार के लोग झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि देश में विकास हो रहा है, अगर पंचायत और प्रखंड में ही विकास नहीं हुआ तो फिर कैसा विकास. सभा में आए लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या किसी को नौकरी मिली, कोई फैक्ट्री लगी.

उन्होंने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में आपकी ताकत से मेरे चार विधायक जीते और मेरे सहयोग से सरकार बनी. मैं आपकी ताकत से मंत्री बना, लेकिन जब मैं आपके अधिकार की बात करने लगा तो भाजपा ने मेरे विधायक खरीद लिए हमे भी सरकार से बाहर कर दिया.

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आपकी ताकत से मैं मंत्री बना था और आपके अधिकार की लड़ाई लड़ना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि निषाद के आरक्षण की लड़ाई लड़ता रहूंगा. मंच पर उपस्थित राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी को जब सरकार में आने का मौका मिला तो लाखों लोगो को नौकरी मिली, जातीय गणना कराई गई और आरक्षण बढ़ाया गया। उन्होंने लोगों से राजद का प्रत्याशी को जीताने की अपील की.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha election 2024: महराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडेंगे ई सच्चिदानन्द राय…..

Exit mobile version