Loading election data...

Lok Sabha Poll: जमुई में विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान, ताली बजाकर मतदानकर्मियों ने किया स्वागत

Lok Sabha Poll: शेखपुर में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल जाने से पहले मतदान केंद्र पर पहुंची. पहली बार वोट देने आयी नवविवाहिता के साथ उसका दूल्हा भी था. दोनों को देख मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर दोनों का स्वागत किया.

By Ashish Jha | April 19, 2024 2:03 PM

Lok Sabha Poll: जमुई. मजबूत लोकतंत्र की एक दमदार और खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. शेखपुरा में ससुराल की चौखट पर कदम रखने से पूर्व नवदंपती ने पहला कदम मतदान केंद्र पर रखा. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधान सभा शेखपुरा के मतदान केंद्र संख्या 66 पर एक नवविवाहिता सुष्मिता कुमारी ने शादी के मंडप से निकलकर सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. सुष्मिता ने कहा कि लोकतंत्र इस महापर्व में हिस्सा लेना हमसब का कर्तव्य है. इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया.

ताली बजाकर लोगों ने किया स्वागत

मेंहदी वाले हाथों में सुहाग का सिंघोरा लिए और पति से साथ परिणय गांठ बांधे बिहार की बेटी सुष्मिता जब मतदान केंद्र पर पहुंची, तो वहां मौजूद मतदाता और मतदान कर्मी उर्जा से भर गए. मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर लोकतंत्र की प्रहरी इस बेटी का शानदार स्वागत किया. पति के साथ पहुंची सुष्मिता ने न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग किया, बल्कि लोगों को देश के प्रति जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ाया. सुष्मिता ने बताया कि वह पहली बार वोट दे रही है. इससे पहले उसकी शादी तय हो गई, लेकिन उसने ठान लिया कि हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. उसने बताया कि अपनी पसंद की सरकार बनाने और राष्ट्र निर्माण के लिए यह मौका पांच साल में एक बार आता है. उन्होंने कहा कि जब मैं वोट डाल सकती हूं तो वे सभी लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

Also Read: Lok Sabha Poll: गया व औरंगाबाद में मतदान की गति धीमी, एक बूथ पर 4 घंटे में पड़े 3 वोट

पत्नी के फैसले पर है नाज

सुष्मिता के पति प्रदीप ने भी कहा कि उसे अपनी पत्नी के फैसले पर उसे नाज है. इसके लिए विदाई की रस्म को रोक दिया गया. यह नजारा शेखपुरा विधान सभा के शहर चकदिवान के वसंती कन्या मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 68 पर देखने को मिला जहां नवविवाहिता सुष्मिता अपने पति प्रदीप के साथ विवाह के पोशाक में ही वोट देने पहुंच गई. विवाहिता ने कहा कि वोट देने के बाद ही ससुराल के लिए रवाना हुई. सुष्मिता की शादी एक निजी मैरेज हाल में करीब दिन 8.30 बजे संम्पन्न हुआ और 8.32 बजे बूथ पर पहुंच गई. मंडप से बूथ तक जाने क साक्षी बाराती के साथ मुहल्ले के लोग बने और इस कार्य के लिए दूल्हा दुल्हन की लोगों ने जमकर सराहना की.

Next Article

Exit mobile version