लूटी गयी ई रिक्शा बरामद, तीन गिरफ्तार अन्य फरार
थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत के रघुनाथा मोड के समीप सोमवार की रात्रि ई रिक्शा की लूट होने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने न सिर्फ ई रिक्शा को बरामद कर लिया, बल्कि इसमें संलिप्त तीन लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया.
सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत के रघुनाथा मोड के समीप सोमवार की रात्रि ई रिक्शा की लूट होने के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने न सिर्फ ई रिक्शा को बरामद कर लिया, बल्कि इसमें संलिप्त तीन लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों लड़के ई रिक्शा के सवारी थे.तीनों लड़कों ने ई रिक्शा को झाझा स्टेशन से रघुनाथा तक के लिए रिजर्व किया था. हालांकि ये तीनों साथी खुद भी लूट के शिकार होने का दिखावा कर रहे थे. गिरफ्तार तीनों लड़के सोनो थाना क्षेत्र के हैं. उनमें सुखासन निवासी सुरेंद्र मरांडी के पुत्र बादल कुमार, लखनकियारी निवासी अनिल मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार और लखनकियारी के ही देवनन्दन यादव के पुत्र सुजीत यादव के रूप में हुई है. इस घटना में शामिल चार से पांच बाइक सवार लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. अनुसंधान टीम में एसडीपीओ के अलावे अपर थानाध्यक्ष मंकेश्वर प्रसाद, एसआइ ब्रजेश कुमार पांडेय, पीएसआइ कुणाल कुमार, जिला सूचना इकाई के लोग और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
एसडीपीओ ने किया प्रेस वार्ता, दी जानकारी
बुधवार को सोनो थाना में प्रेस वार्ता करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 20 जनवरी की देर रात्रि रघुनाथा मोड के पहाड़ी के समीप ई रिक्शा से लूट की सूचना मिली. चालक व सवार के साथ मारपीट कर मोबाइल व राशि के अलावे ई रिक्शा लूटने की बात सामने आयी. झाझा के चरघरा निवासी ई रिक्शा चालक रामजी पासवान व लूट के शिकार ई रिक्शा पर सवार युवक बादल कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया. चालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम अनुसंधान में लग गयी. 12 घंटे के भीतर ई रिक्शा बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार बादल ने बताया कि वह 20 जनवरी को वह अभिषेक के साथ ट्यूशन पढ़ने झाझा गया था. एक अन्य मित्र सुजीत देवघर से आ रहा था, इसलिए झाझा में रुका. झाझा में ही ई रिक्शा के बैटरी को लूटने का प्लान बना. तीन लोगों को ई रिक्शा में सवार रहना था और चार लोग बाइक पर. सुनसान जगह पर ई रिक्शा को लूट लिया जायेगा. पुलिस को शक न हो इसके लिए ई रिक्शा पर सवार लोग भी लूट के शिकार होने का दिखावा करेंगे और पुलिस को भी सूचित करेंगे. बैटरी से अच्छी रकम मिलेगी, जिसे आपस में बांटा लिया जायेगा.
तीन लड़कों ने 200 रुपये में ई-रिक्शा को किया था रिजर्व
लूटी गयी ई रिक्शा के चालक रामजी पासवान ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे जन शताब्दी ट्रेन आने के उपरांत तीन लड़के उनके ई रिक्शा को 200 रुपये में रघुनाथा के लिए रिजर्व किया. रघुनाथा मोड से आगे बाइक सवार चार से पांच लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर ई रिक्शा रुकवाया और मारपीट करते हुए मोबाइल रुपये वगैरह ले लिया. एक सवार युवक का भी मोबाइल ले लिया. इसके बाद ई रिक्शा लेकर फरार हो गया. घटना के बाद रघुनाथा गांव आकर दो तीन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित की. ग्रामीणों के साथ हमलोग खोजबीन की तब आगे जंगल क्षेत्र में ई रिक्शा मिला, लेकिन उसमें बैटरी नहीं थी. कुछ दूरी पर आगे छुपाकर रखी गयी चार बैटरी मिल गयी, लेकिन एक बैटरी नहीं मिली. इधर, पुलिस के अनुसंधान में ई रिक्शा पर सवार तीनों लड़के लुटेरों के साथी निकले. शेष लड़कों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है