रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, हुआ विस्फोट, घर का सामान जलकर राख

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के बरहाबांक में बीते सोमवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद आग घर को अपनी चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 5:58 PM

बटिया थाना क्षेत्र के बरहाबांक की घटना, प्रतिनिधि, सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के बरहाबांक में बीते सोमवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद आग घर को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में आग लगे सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे स्थिति और भयावह हो गयी. इस घटना में घर के सदस्य तो बाल-बाल बच गये, लेकिन सामान, कपड़े, अनाज व पुआल आदि जल गया. घटना के बारे में बताया गया कि बरहाबांक निवासी किशोर यादव के घर उनकी पतोहू सोमवार की शाम रसोई गैस वाले चूल्हे पर खाना बना रही थी इसी दौरान सिलेंडर में आग पकड़ गया और देखते-देखते आग कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. घर वाले बाहर निकल गये. इस बीच पूरा घर आग की तेज लपटों से घिर गया. इसी बीच सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था. सुबह बटिया थानाध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह पहुंचकर आग लगे जगह का निरीक्षण किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version