चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी कामदेव यादव के 40 वर्षीय पुत्र झगरु यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसकी पत्नी आशा देवी ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर पति की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. मृतक झगरु यादव पहले एसबीआई की चकाई शाखा में प्राइवेट ढंग से आदेशपाल के रूप कार्य करता था. इधर दो-तीन माह पहले ही वह बैंक का काम छोड़कर अपना व्यवसाय करने लगा था. आशा देवी ने बताया कि मेरे पति 14 जुलाई को गांव में ही आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे. इसी दौरान गांव के ही नरेश तुरी, अमित दास, प्रदीप दास सहित तीन अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घायल अवस्था में सोमवार देर रात घर पहुंचा दिया था. उन्होंने बताया कि मेरे ससुर कामदेव यादव ने जब पूछताछ की तो उक्त लोगों ने बताया कि अत्यधिक शराब पी लेने के कारण तबीयत खराब हो गयी है, कुछ देर में ठीक हो जायेगी. लेकिन कुछ ही समय में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस दलबल के साथ मृतक के घर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. इसके साथ ही पत्नी के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप दास, अमित दास और नरेश तूरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. मृतक झगरु यादव को दो पुत्र विकास कुमार, ओमप्रकाश कुमार है. उसकी मौत के बाद माता-पिता, पत्नी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है