प्रेम-प्रसंग में मध्य प्रदेश की लड़की जमुई पहुंची, मंदिर में रचायी शादी
प्रेम-प्रसंग में मध्य प्रदेश के उमरिया जिला निवासी एक युवती बीते शनिवार देर रात जमुई स्टेशन पहुंच गयी और रात भर जमुई स्टेशन पर ही बितायी.
बरहट. कहते हैं सच्चा प्यार हो तो उसे एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता. कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को मलयपुर में देखने को मिला. प्रेम-प्रसंग में मध्य प्रदेश के उमरिया जिला निवासी एक युवती बीते शनिवार देर रात जमुई स्टेशन पहुंच गयी और रात भर जमुई स्टेशन पर ही बितायी. रविवार सुबह वह लड़के का पता पूछते-पूछते मलयपुर नरसौता लोहार टोला निवासी शिवम कुमार, पिता सेठ विश्वकर्मा के घर पर पहुंची और उसके परिजनों को सारी बातों से अवगत कराया. लड़की के आने की सूचना लगते ही पूरे गांव के लोगों की भीड़ लग गयी. लड़की ने पूरे समाज के लोगों को भी अपने प्रेम-्प्रसंग की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने लड़का-लड़की को पतनेश्वर मंदिर में ले जाकर शादी करवा दिया. प्रेमी मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता लोहार टोला का रहने वाला शिवम कुमार पिता सेठ विश्वकर्मा बताया गया है. युवती ने बताया कि शिवम कुमार तीन वर्ष पहले मजदूरी करने सूरत गया था. हम दोनों एक धागा मिल में काम कर रहे थे. इसी दौरान हम दोनों में प्यार हो गया. छठ पूजा में शिवम अपना घर मलयपुर आ गया फिर वापस काम पर नहीं गया और इसका फोन भी नहीं लग रहा था. उन्होंने बताया कि बीते 12 दिसंबर को मैं अहमदाबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़कर शनिवार की देर रात जमुई स्टेशन पहुंची. रात भर जमुई स्टेशन पर बिताने के बाद रविवार को इसके घर पर पहुंचकर शादी रचा ली. स्थानीय लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर विदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है