सरौन. कोदोबाजार और जीवनमार्शल फेड प्रोड्यूसर कम्पनी ने अंबेडकर भवन चकाई में चौथी वार्षिक आमसभा की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, बीटीएम अभिमन्यु कुमार ने भाग लिया. वहीं कोदो बाजार और जीवन मार्शल के 500 से अधिक शेयरधारकों सहित किसान दीदी व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया. वहीं आमसभा में किसान दीदियों ने खेती में सिंचाई की कमी और पहाड़ी क्षेत्रों की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर चर्चा की और विभागों से समर्थन की मांग की. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में मड़ुआ को शामिल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि इसमें काफी मात्रा प्रोटीन है और बच्चों के लिए काफी स्वास्थ्य लाभप्रद है. वहीं बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने भी एफपीसी के कार्यों की सराहना की और कहा कि कृषि और पशुपालन में किए गए सभी प्रोटोटाइप को बड़े पैमाने पर लागू किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे मड़ुआ आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक दुकान उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे और संस्थागत संपर्कों में मदद करेंगे. बीएओ शिवशंकर सिंह ने किसान दीदियों के कार्यों की सराहना की और सदस्यों को बंजर भूमि का उपयोग जलवायु-संवेदनशील फसलें, जैसे कि मड़ुआ और रागी उपजाने की सलाह दी. बीटीएम अभिमन्यु कुमार ने नींबू जैसे समूह फसलों के उपयोग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में सदस्यों ने अपनी पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने एफपीओ द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोटोटाइप और उत्पादों की प्रदर्शनी अवलोकन किया. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसानों को उनकी सेवाओं के लिए पुरस्कृत भी किया गया. सीईओ ने बताया कि शेयरधारकों को इनपुट और आउटपुट सेवाएं घर-घर तक पहुंचाई गयी हैं और वे इस दिशा में आगे भी काम जारी रखेंगे ताकि किसानों को सम्मानजनक आय प्राप्त हो सके. इस कार्यक्रम में निदेशक मंडल के सदस्य सुधा देवी, रिंकी हांसदा, मुन्ना देवी, सूरजमुनी हांसदा, लेखापाल सुमित्रा बेसरा, प्रदान के धीरज कुमार सहित आद्रिका, नीलम, सुमोना, आस्था, सतीश, आशीष और उज्ज्वल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है