मैजिक वाहन ने सात वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत, सड़क जाम
कोहबरवा-झाझा-धमना मुख्य मार्ग पर जिनहरा बाजार में हादसा
लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा-झाझा-धमना मुख्य मार्ग पर जिनहरा बाजार में तेज गति से आ रहे एक मैजिक वाहन ने सात वर्षीय बच्चे को कुचला दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक असोता गांव निवासी मन्नू पंडित का पुत्र अभिषेक कुमार है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित हो गया और सड़क के दोनों वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद घटनास्थल पर पहंचे सीओ रविकांत ने उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. करीब दो घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने बताया कि मैजिक वाहन दिग्घी बाजार की ओर जा रहा था. वाहन की गति तेज होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के दूसरे किनारे पर खड़े बालक अभिषेक कुमार को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मैजिक वाहन को जब्त कर थाने ले गयी.