17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलि पूजा के दिन परिसर में होगी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

बाबा झुमराज मंदिर में जल्द ही वाहन पड़ाव की भी होगी व्यवस्था, जाम से मिलेगी राहत

सोनो. बाबा झुमराज मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही कई परेशानियों की लगातार शिकायत के बाद एसडीओ ने इसे गंभीरता से लिया है. वे इस मंदिर कमेटी के पदेन अध्यक्ष भी हैं. मंदिर में उमड़ती भारी भीड़ के दौरान कुव्यवस्था की शिकायत के बाद दो दिन पूर्व उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें सोनो सीओ भी शामिल हुए. उन्होंने सीओ सुमित कुमार आशीष को मंदिर की व्यवस्था में सुधार के लिए कई निर्देश व जिम्मेदारी दी है. इससे अब जल्द ही श्रद्धालुओं को बहुत सारी असुविधाओं से निजात मिलने की उम्मीद है. अंचलाधिकारी ने बताया कि अब झुमराज बाबा मंदिर में होने वाले तीन दिनों की बलि पूजा के दिन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी. इनके साथ पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. पुलिस लगातार भीड़ में शरारती तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी. मंदिर व परिसर में लगे व बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को ठीक करवाकर उसे चालू करवाया जाएगा. इसके अलावे भी जहां सीसीटीवी कैमरे की जरूरत होगी, वहां लगवाया जाएगा. वाहनों के जहां तहां पड़ाव होने से लगने वाले सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिए मंदिर की ओर जाने वाली पक्की सड़क, जो कटहराटांड़ की ओर जाती है उस सड़क में पुल के पार बड़े भू भाग पर बेरिकेटिंग कर वाहन पड़ाव स्थल बनाया जाएगा. पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वहीं अपने वाहनों काे लगाना होगा. सीओ ने बताया कि अब मंदिर को होने वाली आय की भी मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि उस आय से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. अब समय समय पर वरीय पदाधिकारी भी यहां आकर स्थिति का जायजा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें