Jamui News : दशहरा को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

यातायात नियंत्रण के लिए अलग से पुलिस बल

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:58 PM

जमुई.

दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में बड़ी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि पूजा के दौरान जिले में किसी भी आपराधिक कृत्य के विरुद्ध पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जिले के माहिसौडी, महाराजगंज कचहरी चौक, बोधवन तालाब, खैरा, पंच मंदिर, अतिथि पैलेस, स्टेडियम इत्यादि एवं जमुई जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत संवेदनशील जगहों पर पूजा पंडाल के आसपास दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. उन्होंने बताया कि सभी महत्वपूर्ण स्थान पर यातायात नियंत्रण के लिए अलग से पुलिस बल को लगाया गया है. जमुई शहर में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक नो एंट्री है तथा किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है. उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चार क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को नजर रखी जा रही है तथा संवेदनशील स्थानों की भी निगरानी की जा रही है. पुलिस के द्वारा किसी भी प्रतिकूल स्थिति में अराजक व असामाजिक तत्व को तुरंत चिन्हित कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बुजुर्ग या बच्चों की गुमशुदगी, अथवा किसी प्रकार के संवेदनशील व्यक्ति वस्तु अथवा आपराधिक गतिविधि का पता चले तो पुलिस के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06345-222002 या 06345-224799 अथवा डायल 112 तथा स्थानीय थाना को जरूर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version