बाबा कोकिलचंद महाप्रयाण महोत्सव पर किसानों को किया गया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा कोकिलचंद धाम परिसर में सोमवार को महाप्रयाण महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:17 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा कोकिलचंद धाम परिसर में सोमवार को महाप्रयाण महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा कोकिलचंद पिंड दर्शन पूजन, सत्यनारायण कथा पूजन व 16वीं वार्षिक महाआरती आयोजित की गयी. साथ ही बाबू मथुरा सिंह स्मृति किसान रत्न सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. मौके पर युवा समाजसेवी कल्याण सिंह ने बाबा कोकिलचंद संदेश महिमा, मंदिर विकास व इसे धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व गंगरा गांव को एक मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए विचार रखा और सहयोग की अपेक्षा की. लोगों से बाबा कोकिलचंद के त्रि-सूत्र संदेश, शराब से दूर रहने, नारी का सम्मान करने, अन्न की रक्षा करने का संकल्प लिया गया. डॉ रविश कुमार सिंह को शिक्षा संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जमुई रत्न से सम्मानित किया गया. बाबू मथुरा सिंह स्मृति किसान रत्न सम्मान के तहत कार्तिक पांडेय, रामवचन पासवान, शशिधर सिंह, कामदेव सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत सिंह, बीरेंद्र सिंह को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लखन लाल पांडेय ने किया. मंच संचालन सुशांत साईं सुंदरम के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र, पुष्पमाला, बाबा कोकिलचंद धाम मोमेंटो, बाबा कोकिलचंद पिंड स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र एवं बाबा कोकिलचंद चालीसा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर गंगरा पंचायत मुखिया अंजनी सिंह, पैक्स अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार उर्फ छोटे सिंह के साथ-साथ कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version