Loading election data...

महादलित युवक की हत्या के मुख्य आरोपित गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के इंदपै स्थित कवैया महादलित टोला निवासी मंटून मांझी की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त विमल सिंह को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:46 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के इंदपै स्थित कवैया महादलित टोला निवासी मंटून मांझी की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त विमल सिंह को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि बीते 30 अक्तूबर को कवैया महादली टोला निवासी मंटून मांझी पिता जहुरी मांझी की हत्या हुई थी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर नीमारंग गांव निवासी विमल सिंह, पिता केदार सिंह को नामजद करते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मामले के मुख्य आरोपित विमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि दशहरा के दौरान बीते 11 अक्तूबर को मांस खाने को लेकर हुए विवाद में मंटून मांझी के साथ मारपीट की गयी थी. इसमें वह घायल हो गया था और उसका जमुई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान बीते 30 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमुई- खैरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शेखर सौरभ सहित डीआइयू के पुलिसकर्मी एवं टाउन थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version