पप्पू यादव हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप बीते 13 सितंबर को हुए धर्मेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:23 PM

जमुई. जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप बीते 13 सितंबर को हुए धर्मेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार गांव में छापेमारी कर हत्याकांड मामले में शशि कुमार, पिता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि बीते 13 सितंबर को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सांपों गांव निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर एसपी चंद्र प्रकाश के द्वारा मेरे नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था. जिसके द्वारा अलीगंज से चंद्रदीप के बीच सभी सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. साथ ही एसआइटी के द्वारा घटनास्थल पर सक्रिय व घटना से जुड़े सभी संदिग्ध मोबाइल के सीडीआर व तकनीकी सर्विलांस की मदद से कांड का उद्भेदन किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शशि कुमार का रंगदारी, चोरी, हत्या का प्रयास इत्यादि का पूर्व अपराधी का इतिहास भी रहा है. हत्या मामले का उद्भेदन कर पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी दल में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार तथा जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version