10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनोज तांती हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार, जेल

गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर मृतक सनोज तांती का टूटा हुआ मोबाइल व चप्पल बरामद

जमुई. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में हुए सनोज तांती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर इसमें शामिल हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा टोला महुआगढ़ निवासी मिथिलेश कुमार तांती को गिरफ्तार किया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली मल्लापुर थाना क्षेत्र के गढ़वा कटौना में अपने नानी के घर घटना का प्राथमिक अभियुक्त मिथिलेश कुमार तांती, पिता शिवनाथ तांती छुपा हुआ है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश के बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़वा कटौना से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली तथा उसकी निशानदेही पर मृतक सनोज तांती का टूटा हुआ मोबाइल फोन व चप्पल बरामद कर लिया गया. गौरतलब है कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मड़ैयाबथान व पथलघट्टा घाट के बीच सिंधिया नदी के किनारे झाड़ी से पुलिस ने सानोज तांती का शव बरामद किया था. सनोज तांती की पत्थर से कूच कर हत्या की गयी थी. बताया जाता है कि बुधवार देर शाम वह अपने चार साथियों के साथ घर से बाहर निकाला था. देर रात तक वापस घर नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी दौरान उसका शव बरामद हुआ था. चर्चा है कि वर्चस्व बढ़ाने को लेकर सनोज तांती की हत्या की गयी थी. छापेमारी दल में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात राय तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें