प्राकृतिक आपदा के समय बनाये रखें संयम व विवेक
बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
सिकंदरा. मतासी स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. आपदा विभाग के अधिकारी ने विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से निबटने एवं प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं होती है. जैसे बाढ़, सुखाड़ भूकंप, अगलगी आदि में प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही करते हुए उपलब्ध संसाधनों की मदद से राहत व बचाव का कार्य किया जाता है. इस दौरान त्वरित कार्यवाही की वजह से जानमाल की सुरक्षा सही समय पर होती है. इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अमरीश कुमार ने कहा कि चूंकि प्राकृतिक रूप से भौगोलिक संरचना में तेजी से बदलाव हो रहा है. जिसके कारण लोगों को समय समय पर बाढ़, वज्रपात, भूकंप, चक्रवाती तूफान, आगलगी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमलोगों को असमय आने वाले ऐसे प्राकृतिक आपदाओं में संयम व विवेक से काम लेना चाहिए. वहीं तात्कालिक उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर आपदाओं से बचाव करना चाहिए. इसके लिए लोगों को आपदा से बचाव की समुचित जानकारी भी होनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कई तरह की अफवाहें उठती है. वैसे अफवाहों पर ध्यान दिए बिना अपनी बुद्धि विवेक से काम करना अति आवश्यक है. कार्यक्रम में शिक्षक रूबी कुमारी, रंजीता कुमारी, रूपा, अंजना, दीपक, नेहा अर्चना समेत सौरव, पियूष, अंजलि, राखी, सोनी, प्रिया आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रबंधक अमरीश कुमार के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है