कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकसी बरतें- एसपी

पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने सोमवार मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र के कई जगह का निरीक्षण किया .

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:20 PM

झाझा. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने सोमवार मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र के कई जगह का निरीक्षण किया . इस दौरान उन्होंने गश्ती पर रहे अधिकारियों का भी जायजा लिया. एसपी ने शहरी क्षेत्र के सोहजना मोड,नागी, नकटी के अलावा अन्य जगहों पर घूम-घूम कर जहां क्षेत्र का भ्रमण किया. वहीं गश्ती पर चल रहे पदाधिकारी का भी जायजा लिया. मुख्य सड़क पर चल रहे वाहनों का एसपी ने ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन का समुचित कागजात व वाहन का जांच भी करवायी. इस दौरान एसपी चंद्रप्रकाश ने एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को लगातार गश्ती करने, चेकिंग अभियान चलाने के अलावा आमजनों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए लगातार चौकसी बरतने का निर्देश दिया .थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अचानक पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही सर्किल नंबर एक स्थित शिकरडीह में बन रहे थाना भवन का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version