मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं में भरा जोश, की शत-प्रतिशत वोटिंग की अपील

मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 7:40 PM

जमुई. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है, जिसमें जमुई जिला भी शामिल है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के सौजन्य से प्रथम चरण के जिलों में स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया. इसी के तहत स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गी. इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार, डीडीसी सुमित कुमार व अन्य प्रबुद्धजनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम राकेश कुमार ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को जमुई लोकसभा क्षेत्र स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने हेतु तैयार हैं. आप सभी निर्भीक होकर अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें. इस दौरान लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी गायन प्रस्तुति से मतदाताओं को मताधिकार को लेकर जागरूक किया. उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी. उन्होंने सभी से अपील की कि 19 अप्रैल 2024 को आप सभी जरूर मतदान करें. यह लोकतंत्र का पावन पर्व है. इसमें आपकी पूर्ण भागीदारी जरूरी है. 19 अप्रैल 2024 को आप का पहला काम, सबसे पहले मतदान ही होना चाहिए. लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने गीतों से समा बांध दिया और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ पहले मतदान करने का संकल्प लिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी सहित जिले के कई पदाधिकारी व मतदाता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version