आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को रेफरल अस्पताल सभागार में रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने आशा के साथ बैठक की.
झाझा. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को रेफरल अस्पताल सभागार में रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने आशा के साथ बैठक की. बैठक में आशा को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा, ताकि स्वास्थ्य विभाग की लाभकारी योजनाओं को लोग ले सके. उन्होंने सर्वे, ड्यूलिस्ट, आयुष्मान कार्ड, नियमित टीकाकरण , परिवार नियोजन, कुष्ठ निवारण, एचबी, एनसी आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. जागरूकता अभियान के साथ ही गृह भ्रमण ईमानदारी से करने का निर्देश दिया. मौके पर बीसीएम पंकज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्रा, युनिसेफ के शिवानी कुमारी, डाटा सहायक आशुतोष कुमार वाजपेयी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है