अस्पतालों में हीट वेव व लू प्रभावित मरीजों के लिए रखें विशेष व्यवस्था

भीषण गर्मी व लू से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए डीएम ने किया आवश्यक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:44 PM

जमुई. भीषण गर्मी व लू से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए डीएम राकेश कुमार ने समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में डीएम ने बढ़ते तापमान के कारण जन जीवन की सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल में लू से प्रभावित मरीजों के इलाज को लेकर पर्याप्त ओआरएस की व्यवस्था रखने, आइवी फ्लूड, जीवन रक्षक दवा, आइसोलेशन वार्ड इत्यादि की विशेष व्यवस्था करने के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया. इसके साथ ही लू से बचाव से संबंधित आइईसी सामग्री स्थानीय स्तर पर मुद्रित कर पंपलेट पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराने को कहा. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जिन स्थानों पर नल का जल नहीं पहुंचता है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था करें. खराब चापाकल की मरम्मत कराएं. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए आवश्यक है कि विद्यालय या तो सुबह की पाली में ही संचालित हो अथवा छुट्टी घोषित की जाये. उन्होंने सभी स्कूलों में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र पर जीवन रक्षक घोल की व्यवस्था करने, नवजात शिशु, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कराने, पशु और मत्स्य विभाग को सरकारी ट्यूबवेल के समीप अथवा अन्य सुविधा युक्त स्थान पर गड्डा खुदवा कर पानी कराने व ग्रामीण विकास विभाग को मनरेगा अंतर्गत तालाबों, आहर तथा पोखरों की खुदाई कराने का निर्देश दिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया कि गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए पंचायतों की कार्य योजना बनाएं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी को आग लगने जैसी घटनाओं से निबटने को लेकर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version