Jamui News : प्रचंड गर्मी के बावजूद माले का धरना तीसरे दिन भी जारी
जिला प्रशासन बना हुआ है संवेदनहीन : भाकपा माले
जमुई.
भाकपा माले व राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के के सदस्य प्रचंड गर्मी में तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में जमुई जिला मुख्यालय के आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भी डटे हुए हैं. वनाधिकार कानून के तहत जंगल क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से खेती कर रहे आदिवासियों गैर आदिवासियों को पर्चा देने व स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद सिदो-कान्हो की जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्रखंडों में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के सवाल पर धरना दिया जा रहा है. धरना सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक कामरेड कालू मरांडी ने की. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव का. शंभुशरण सिंह ने कहा कि इतनी प्रचंड गर्मी के बावजूद जिला प्रशासन का संवेदनहीन रवैया यह दर्शाता है कि पूर्वजों से जंगल की जमीन पर निर्भर आदिवासी, गैर आदिवासी किसानों की कीमत इनके लिए कीड़े-मकोड़े से ज्यादा नहीं है. किसान नेता कामरेड मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि लंबे आंदोलन के बाद भी सिदो-कान्हो जैसे अमर शहीद की प्रतिमा स्थापित करने का आंदोलन चल रहा है. परंतु प्रशासन गंभीर नहीं है. युवा नेता बाबू साहब ने कहा कि यदि धरनार्थियों की मांगों पर अति शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और तीखा होगा. कार्यक्रम में बासुदेव राय, मोहम्मद सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा, मंगला मुर्मू, संजय राय, खूबलाल राणा, एतवा हेम्ब्रम, किशुन हांसदा, बुधु पुजहर, बंगाली पुजहर, सीताराम यादव, कुसुमी देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है