Jamui News : हिरासत में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया खारिज
मामला सोनो प्रखंड के बटिया थाना का
सोनो (जमुई).
प्रखंड के बटिया थाना में प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर हिरासत में लिये गये युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप बटिया पुलिस पर लगा है. दहीयारी निवासी सचिन कुमार के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने बटिया थानाध्यक्ष पर सचिन के साथ अत्यधिक मारपीट करने और मारपीट और तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में इलाज करवाने का आरोप लगाया है. हालांकि बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने इस आरोप को खारिज करते हुए गर्मी और घबराहट के कारण सचिन की तबीयत खराब होने की बात कही. मामला बीते बुधवार की शाम की है. दरअसल थाना क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी ईश्वर पासवान के पुत्र सचिन कुमार ने प्रेम-प्रसंग में अपने ही गांव की एक अन्य जाति की लड़की से भागकर शादी कर ली. सचिन के परिवार सदस्य का कहना है कि उन्होंने सचिन और उक्त लड़की, दोनों को खोजकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. इस बीच थाना आयी सचिन की मां बेबी देवी को भी थाने में बैठा कर रखा गया. बेबी देवी का आरोप है पुलिस ने सचिन को पूछताछ के लिए अलग ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. उसे उसके बेटे से भी मिलने नहीं दिया गया. मारपीट से सचिन की हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे इलाज के लिए सोनो स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गयी. जब थाना में बेहोश सचिन को पुलिस होश में लाने की कोशिश कर रही थी तभी किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. हालांकि प्रभात खबर उक्त वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में जहां थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी सचिन को होश में लाने की कोशिश करते दिखते हैं, वहीं उसके परिवार सदस्यों के रोने की आवाज भी सुनायी पड़ती है. परिवार के सदस्य का आरोप है कि मारपीट से सचिन की हालत बिगड़ने पर थानाध्यक्ष उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल छोड़कर एक निजी नर्सिंग होम ले गयी, जबकि पुलिस का कहना है कि गर्मी से तबीयत बिगड़ने पर जल्दबाजी में उसे निजी अस्पताल ले गये. सचिन के परिवार के सदस्यों ने बेहोश सचिन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल छोड़कर एक निजी नर्सिंग होम ले जाने पर सवाल खड़ा करते हुए वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की है. ———सचिन के साथ मारपीट नहीं की गयी है. बल्कि वह गर्मी और घबराहट की वजह से बेहोश हो गया था. उसे इलाज के लिए जल्दबाजी में निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. उसके साथ पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.नीतू कुमारी, थानाध्यक्ष, बटिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है