शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने गंगरा चौक के समीप से शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:57 PM
an image

गिद्धौर. पुलिस ने गंगरा चौक के समीप से शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक रामधारी महतो ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त स्थान पर एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही मैं गृह रक्षा वाहिनी बल के सिपाही शैलेन्द्र सिंह एवं बाबू लाल बरेय के साथ गंगरा चौक पहुंचा, पुलिस वाहन देख युवक भागने लगा, जिसे पकड़ा गया, पूछताछ मेंं युवक ने अपना नाम रूपा यादव उम्र 45 वर्ष पिता स्व राजेन्द्र यादव जमुई निवासी बताया. उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब सेवन की जांच कर शराब सेवन की पुष्टि होने के उपरांत मद्द निषेध के सुसंगत धाराओं के तहत मामले में कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने छह शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चकाई. थानाध्यक्ष राकेश कुमार व पुलिसकर्मियों ने गश्ती के दौरान चकाई चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे छह शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान जब पुलिस चकाई चौक पहुंची तो देखा कि छह व्यक्ति हल्ला कर आपस में हंगामा कर रहे थे तथा लडखड़ा कर चल रहे थे. वहीं जब पुलिस ने उससे जाकर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मो शहीम पेसर राजा खलीफा साकिन दर्जी मुहल्ला तथा दूसरे ने शिवलाल बेसरा पेसर बुद्धू बेसरा साकिन गजही थाना चकाई बताया. इसके अलावे आशीष आनंद टुडू पेसर थॉमस टुडू, अविनाश मुर्मू पेसर सुबोध मुर्मू, निकोलस मुर्मू पेसर सुशील मुर्मू, मोहन हैंब्रम पेसर बर्नाट हैंब्रम सभी चारो चीहरा थाना साकिन पोझा के निवासी हैं. ब्रेथ एनलाइजर से जब जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version