सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के कोरिया गांव में बीते 25 अक्तूबर को विवाद के दौरान टांगी से वार कर अपने छोटे भाई योगेंद्र यादव की हत्या करने के आरोप में बड़ा भाई जागेश्वर यादव और उसका साथ देने वाली जागेश्वर की पत्नी अर्चना देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टांगी से किये गये जानलेवा हमले के बाद योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान बीते मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से ही बड़ा भाई जागेश्वर सपरिवार फरार था. बीते मंगलवार की देर शाम ग़महरिया के समीप से पुलिस ने दोनों पति पत्नी को तब गिरफ्तार किया जब दोनों वहां से भागने के प्रयास में थे.
प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी
बुधवार को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने सोनो थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 25 अक्तूबर को योगेंद्र के पिता कोरिया निवासी बुढ़न यादव ने सोनो थाने में आवेदन देते हुए कहा था कि उनका बड़ा पुत्र जागेश्वर अलग रहता है, जबकि वे छोटे पुत्र योगेंद्र के साथ वे रहते हैं. बड़ा पुत्र जागेश्वर प्रायः बेवजह छोटे भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट करता है. 25 अक्तूबर को भी झगड़ा करते हुए उसने टांगी से प्रहार कर दिया जिससे छोटा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.जमुई सदर अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. 12 नवंबर को पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हत्यारोपित प्राथमिकी अभियुक्त जागेश्वर यादव और उसका साथ देने वाली पत्नी अप्राथमिकी अभियुक्त अर्चना देवी की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी किए. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गुप्तचर को मजबूत कर छापेमारी शुरू की गयी. मंगलवार की शाम अपने ससुराल गमहरिया में छिपे जागेश्वर पत्नी के साथ जंगली क्षेत्र की ओर भागने के प्रयास में था तभी टीम द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हमला में जिस टांगी का उपयोग किया था उसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है