लूटपाट, मारपीट व छेड़खानी का आरोपित लखीसराय से गिरफ्तार
पुलिस ने लूटपाट, मारपीट व महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपित को लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक से गिरफ्तार किया है.
जमुई. पुलिस ने लूटपाट, मारपीट व महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपित को लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक अपने कई साथी के साथ राजगीर से लौट रहा था. तभी लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना की पुलिस ने उक्त आरोपित के साथ-साथ वाहन पर सवार सभी को गिरफ्त में ले कर जमुई पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार युवक जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के ढंढ गांव निवासी शैलेश कुमार, पिता शंभू यादव है. गिरफ्तार शैलेश कुमार पर सदर थाना में मारपीट करने, लूटपाट करने और महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज है. सदर थाना क्षेत्र के ढंढ गांव निवासी एक महिला ने शैलेश सहित पांच लोगों पर घर में घुसकर दुर्व्यवहार करने तथा लोहे के रॉड एवं अन्य हथियार से हमला करने तथा लूटपाट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से ही शैलेश लगातार फरार चल रहा था. पुलिस को पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ राजगीर जा रहा है, इसके बाद छापेमारी करते हुए उसे रामगढ़ चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है