Loading election data...

Jamui News : मामूली विवाद में हुई थी शंकर सिंह की हत्या, मैजिक वाहन से हटायी थी लाश

पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:23 PM

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव में बीते 4 मई को हुए किसान शंकर सिंह की हत्या मामूली विवाद में हुई थी. अपराधियों ने लात-घूसों से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी. शंकर सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. साथ ही इसमें शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने लखीसराय जिले के किऊल में छापेमारी कर हत्या में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही जिस मैजिक वाहन से शंकर सिंह की लाश को घटनास्थल से दूर ले जाकर फेंका गया था, पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है. जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने लखीसराय जिले के किऊल में छापेमारी कर कुंदरी निवासी डमरू यादव पिता आनंदी यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त लाल रंग के मैजिक वाहन को भी गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 4 मई को लखन धनामा में शंकर सिंह की लाश बरामद की गयी थी. इसके बाद पुलिस इस मामले में वैज्ञानिक एवं भौतिक अनुसंधान कर रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की टीम द्वारा अंतर जिला एवं अंतरराज्यीय छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन गांव के ही कुछ लोग खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे जिनमें शंकर सिंह भी शामिल था. इसी बातचीत के दौरान भुट्टे की कीमत और किसी अन्य छोटी-सी बात को लेकर उनलोगों के बीच कहा-सुनी हो गयी. उन लोगों ने मिलकर शंकर सिंह के साथ मारपीट की तथा पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद एक मैजिक वाहन से उसके शव को उठाकर उन्होंने लखन धनामा गांव के समीप नहर में ले जाकर फेंक दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महज मामूली विवाद को लेकर शंकर सिंह की हत्या को अंजाम दिया गया था.

छह मई को करायी थी प्राथमिकी

गौरतलब है कि हत्या की घटना को लेकर शंकर सिंह के पिता रामजी सिंह ने बीते 6 मई को जमुई सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने यह भी बताया कि हत्या को कुल चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें शेष तीन की भी पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सतीश सुमन के अलावा सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, जमुई अपर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक हारून मुस्ताक, पुलिस अवर निरीक्षक मोतीलाल साह, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार सहित सशस्त्र बल एवं डीआइयू की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version