पूर्व मंत्री के साला को गोली मारने मामले में नामजद गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी चौक से पुलिस ने पूर्व मंत्री के साला को गोली मारने मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी चौक से पुलिस ने पूर्व मंत्री के साला को गोली मारने मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा झाझा के वर्तमान विधायक दामोदर रावत के साला सुधीर कुमार उर्फ मंटू को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने महिसौड़ी से सदानंद रावत को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि तीन साल पहले 28 जनवरी 2021 को सदर थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी तथा जमुई कोर्ट के लोक अभियोजक गणेश रावत के पुत्र सुधीर कुमार उर्फ मंटू को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पीड़ित सुधीर के बयान पर सदानंद रावत, राजा कुमार, बबन कुमार तथा सोनी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी की दर्ज करायी गयी थी. तब से ही सदानंद रावत इस मामले में फरार चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने महिसौड़ी मुहल्ला से एक नामजद को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि महिसौड़ी से एक युवक को गिरफ्तार जरूर किया गया है, हालांकि उसकी संलिप्तता किस मामले में है, अभी इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है