मारपीट बाद युवक की मौत मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी बहादुर यादव की मौत मामले में मुख्य आरोपित ईश्वर यादव को बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया है.
झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी बहादुर यादव की मौत मामले में मुख्य आरोपित ईश्वर यादव को बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को बैजला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. घटना में बहादुर यादव और उसके भाई गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान बहादुर यादव की मौत पटना में मौत हो गयी. इसके बाद मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस मामले में नामजद शेष आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
गिरफ्तार इश्वर यादव ने भी थाने में दिया आवेदन
गिरफ्तार ईश्वर यादव ने भी थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. ईश्वर यादव ने बताया कि बीते चार दिसंबर को मेरा भतीजे पिंटू यादव के साथ मजाक-मजाक में तू-तू, मैं- मैं हो गया था. ग्रामीणों ने मामला को शांत भी करवा दिया था. मैं खजूर का पत्ता ले कर जा रहा था तभी पिंटु यादव, बहादुर यादव ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी श्रवण यादव सहित अन्य लोगों के साथ लाठी, डंडा से हमला कर दिया. इससे मेरा सिर फट गया. उसी पक्ष के लोगों के द्वारा किये गये हमला में पिंटु यादव, बहादुर यादव को भी चोट लगी. थानाध्याय संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है