ढाई किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के नारोडीह गांव से मंगलवार को ढाई किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:37 PM

चकाई. पुलिस थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के नारोडीह गांव से मंगलवार को ढाई किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी धनराज मंडल है. उन्होंने बताया कि गांजा तस्कर धनराज मंडल मोटरसाइकिल से गांजा लेकर नारोडीह गांव में दिवाकर राय को डिलीवरी देने आया था. सूचना मिलते ही पुलिस नारोडीह गांव पहुंची थी. पुलिस को देखते वह भागने का प्रयास किया तभी उसे पकड़ लिया गया. बाइक की डिक्की से दो पैकेट गांजा बरामद किया गया. जिसका वजन लगभग ढाई किलो था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पूछताछ के क्रम गिरफ्तार युवक ने इस धंधे में लिप्त अन्य कई लोगों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. धनराज मंडल पूर्व में भी देवीपुर थाना में गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी अभियान में मेरे साथ चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार , जयप्रकाश कुमार सिंह, जिला सूचना इकाई एवं चकाई थाना की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version