ओटो से 44 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह डुमरी चेक पोस्ट से एक ऑटो वाहन से 44 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:24 PM

जमुई. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह डुमरी चेक पोस्ट से एक ऑटो वाहन से 44 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर जिले के बटिया थाना क्षेत्र के बटिया गांव निवासी कालू साह के पुत्र रविंद्र साह है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य से शराब की खेफ जमुई लायी जा रही है. इस दौरान डुमरी चेक पोस्ट पर एक ऑटो वाहन की जब जांच की गयी तो वाहन से 44 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version