50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मंजीरा गांव निवासी रुपेश पासवान को 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया.
बांका. सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मंजीरा गांव निवासी रुपेश पासवान को 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए शराब कारोबार से जुड़े उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं थाना क्षेत्र के जलमरे गांव स्थित चांदन नदी से तीन शराब भट्ठी को नस्ट किया है. जिसमें करी600 किलो फुला हुआ महुआ को नस्ट करते हुए शराब बनाने वाले सामान आदि को जब्त कर थाना लाया गया. हालांकि पुलिस पहुंचने की भनक कारोबारी को लगते ही मौके से फरार हो गया. जिसकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी, एसआई सहित अन्य महिला पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है