Loading election data...

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर, मौत

पटना-जसीडीह मेमू सवारी गाड़ी खुलने के बाद चढ़ने के क्रम में रजला गांव निवासी सुनील कुमार पैर फिसल गया और वह सीधे पटरी पर गिर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:24 PM

झाझा. पटना-जसीडीह मेमू सवारी गाड़ी खुलने के बाद चढ़ने के क्रम में रजला गांव निवासी सुनील कुमार पैर फिसल गया और वह सीधे पटरी पर गिर गया. चलती ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ अधिकारी व रेल पुलिस ने ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रैक से शव को निकाला. मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उनके परिजनों को फोन कर सूचना दी गयी. मृतक का भतीजा रंजीत कुमार ने बताया मेरे चाचा चार बजे की ट्रेन पड़कर वह देवघर जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को अत्यंपरीक्षण के लिए जमुई भेजने की तैयारी की जा रही है.

ट्रेन से गिरकर महिला की हुई मौत, नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त

गिद्धौर. किउल-झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को किसी ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है घटना रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर गिद्धौर रेलवे स्ट्रेशन लिखे बोर्ड के निकट की बतायी जाती है. आशंका जताया जा रहा है कि उक्त महिला बीते शनिवार देर रात किसी ट्रेन से गिर् गई हो. रविवार अहले सुबह स्थानीय लोगो को रेलवे स्टेशन के ट्रेक के किनारे अज्ञात महिला के शव के पड़े रहने की भनक लगते ही, इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गयी, वहीं स्टेशन प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम झाझा को दी गयी. घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, आसपास के ग्रामीणों द्वारा ऐसी आशंका जतायी जा रही है छठ पर्व को ले शायद उक्त महिला गंगा स्नान कर लौट रही हो जहां उक्त महिला की ट्रेन से गिरकर चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी हो. झाझा जीआरपी द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version