पोखर में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित इमरती पोखर में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:33 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित इमरती पोखर में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान लोहरा गांव निवासी रामदेव मांझी का पुत्र रंजीत मांझी के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी देर शाम परिजनों को हुई तो परिजन तथा स्थानीय लोगों ने पोखर से रंजीत के शव को निकालने के लिये घंटों प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल पाया. इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सदर थाना की पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात कही. इधर, रातभर ग्रामीणों ने मोटर के जरिये पोखर के पानी को निकाला उसके बाद शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि रंजीत को चार पुत्री तथा एक पुत्र है. रंजीत मांझी की मौत के बाद परिजन में शोक है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रशासन की ओर से सहायता नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

प्रशासन से किसी भी प्रकार का सहायता नहीं मिलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब पोखर में डूबने की सूचना पर जब पुलिस आयी तो कुर्सी लगाकर बैठ गयी. इस दौरान पुलिस ने किसी भी प्रकार से ग्रामीणों की मदद नहीं की. बस कहते रहे कि गोताखोर को बुला रहे हैं, लेकिन देर शाम तक भी गोताखोर नहीं आया. ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत मांझी के पोखर में डूबने की खबर मिलने पर अड़सार, अमरथ सहित अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से पोखर का पानी सुखाकर शव बरामद किया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version