सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर स्थित गादी कटौना गांव के समीप बीते शनिवार देर रात एक वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर स्थित गादी कटौना गांव के समीप बीते शनिवार देर रात एक वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी के मांझी टोला निवासी रामू मांझी, पिता लूटन मांझी था. उसके परिजनों ने बताया कि रामू अपने काम से मलयपुर की ओर पैदल जा रहा था, तभी गादी कटौना गांव के समीप तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक के घायल होने सूचना मिलने पर गश्ती दल वहां पहुंची थी और घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. लोगों ने घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है