झाझा. थाना के समीप बाजार में खरीदारी कर रही आंगनबाड़ी सेविका की साड़ी में उचक्का ने समोसा के सॉस डालकर भ्रमित किया और उसके हाथ से रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया. रोती- बिलखती सेविका ने थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी संजय यादव त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जाकर छानबीन की व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. घटना झाझा थाना के ठीक सामने की है. धमना गांव की सेविका संजय कुमार मंडल की पत्नी प्रभा कुमारी ने बताया कि यूको बैंक से आइसीडीएस द्वारा संचालित पोषाहार की राशि 17 हजार 600 सौ रुपये निकासी कर बाजार में अपने पैसे से कुछ खरीदारी करने के लिए गयी. सब्जी खरीदने के दौरान एक लड़का तेजी से आया और समोसा की चटनी साड़ी पर गिरा दिया. जब साड़ी से चटनी साफ करने लगी, तो इसी बीच वह मेरा थैला लेकर फरार हो गया. महिला ने बताया कि थैला में तिलकुट, सब्जी के अलावे बैंक पासबुक, मोबाइल, चेक बुक व कुछ अन्य सामान भी थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. जैसे ही कुछ मिलता है कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है