मजदूरी के लिए घर से निकले व्यक्ति की नदी में डूबकर मौत, गांव में शोक

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के कोरियासार गांव के समीप बहने वाली छोटी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:15 PM
an image

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के कोरियासार गांव के समीप बहने वाली छोटी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोरियासार गांव निवासी साधु रविदास के पुत्र कारू रविदास (50) के रूप में की गयी है. शुक्रवार को नदी से उसके शव बरामद किया गया. बटिया पुलिस के अलावे बीडीओ मो मोइनुद्दीन व सीओ सुमित कुमार आशीष मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. बताया जाता है कि कारू रविदास गुरुवार की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले थे. शाम को वापस आने के क्रम में नदी में बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. उधर, रात में जब कारू घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने सोचा कि मजदूरी करने में रात हो जाने के कारण कहीं रुक गये होंगे. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोग नदी की ओर शौच के लिए गये तब कारू के शव को नदी में देखा.

कारू मजदूरी करके घर चलाता था. कमाउ व्यक्ति के गुजर जाने से परिवार शोक में है. बीडीओ व सीओ ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि सरकारी स्तर पर नियम अनुकूल जो भी संभव होगा वह मदद दी जायेगी. सीओ ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना, श्रम कार्ड के ऊपर मिलने वाले लाभ को भी उपलब्ध करवाया जायेगा.

खेलने के दौरान तालाब में गिरा बालक, डूबने से हुई मौत

अलीगंज. सिकंदरा थाना क्षेत्र के सबसिनिया बिगहा गांव में तालाब में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पिता चंद्रिका यादव ने बताया कि मेरा पुत्र बजरंगी कुमार उर्फ बाजो घर के समीप रहे तालाब के किनारे खेल रहा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के पानी में गिर गया. आनन-फानन में उसे पानी से निकाल कर अलीगंज पीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास ने सीओ से आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी लाभ दिलाने की मांग की. सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने कहा कि प्रावधान के तहत हर संभव लाभ मृतक के परिजनों को दिया जायेगा. वहीं मृतक के दादा बूंदी यादव ने बताया कि बजरंगी मेरे घर का चिराग था. अचानक उसके निधन हो जाने से घर के लोग स्तब्ध हैं. उन्होंने बताया कि बजरंगी के पिता चंद्रिका यादव पंचाब में रहकर मजदूरी करता है. बीते साल इसके बड़े पुत्र का आकस्मिक निधन हो गया था. हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. घटना को लेकर गांव में भी मातम का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version