सिकंदरा. लछुआड़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बुधवार की रात घात लगाये अपराधियों ने एक व्यक्ति को तीर मार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के मुताबिक हरिहरपुर गांव निवासी स्व गोपाल यादव का पुत्र मकेश्वर यादव दूध लेकर ग्राहक के घर पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने मकेश्वर यादव पर तीर से हमला कर दिया. तीर मकेश्वर यादव के जांघ को भेदते हुए पेट में जाकर फंस गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. तीर लगने से बुरी तरह जख्मी मकेश्वर यादव को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. इसके परिजनों ने जख्मी मकेश्वर यादव को जमुई स्थित डॉ नीरज साह के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां सर्जरी के बाद डॉ नीरज साह ने मकेश्वर यादव के शरीर में फंसे तीर को बाहर निकाला. फिलहाल मकेश्वर यादव की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. गुरुवार को जख्मी मकेश्वर यादव के भाई ने लछुआड़ थाने में एक नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने बताया कि पुलिस नामजद आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है