पूजा करने जा रहे व्यक्ति की मारपीट कर जंगल में फेंका, छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस शुक्रवार सुबह लक्ष्मीपुर व मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा पातेशनाथ शिवमंदिर जाने वाले रास्ते से कुछ दूरी पर नैनवा जंगल से धरवा गांव निवासी बच्चू यादव को घायलावस्था में उठाकर उसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा.
लक्ष्मीपुर. पुलिस शुक्रवार सुबह लक्ष्मीपुर व मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा पातेशनाथ शिवमंदिर जाने वाले रास्ते से कुछ दूरी पर नैनवा जंगल से धरवा गांव निवासी बच्चू यादव को घायलावस्था में उठाकर उसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसे लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घायलावस्था में बच्चू यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इसे लेकर छानबीन कर रही है. पत्नी सरिता देवी ने बताया कि मेरे पति बच्चू यादव पूजा करने पटेशनाथ शिवमंदर जा रहे थे. इसी दौरान उनका हाथ-पैर बांधकर मारपीट किया गया और मृत समझकर उसे जंगल में फेंक कर फरार हो गया. राहगीरों ने उसे देख कर इसकी सूचना उसके परिजन के साथ-साथ लक्ष्मीपुर थाना को दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना का अंजाम जमीनी विवाद को लेकर दिया गया है. उसकी पत्नी सरिता देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर घटना को अंजाम देने की आरोप लगायी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है